अवैध पिस्टल के साथ 1 गिरफ्तार
ज़िले की डबोक थाना पुलिस एवं डीएसटी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को अवैध हथियार पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी चैलसिंह ने बताया कि थाना टीम व डीएसटी टीम को आसूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये आसावरा से चैहानों का गुडा रोड पर शैतानसिंह सारंगदेवोत निवासी आसावरा, डबोक, उदयपुर को पिस्टल मय खाली मेग्जिन के साथ गिरफ्तार किया गया।