वाइन शॉप का संकल्प, रात 8 बजे बाद नहीं बेचेंगे शराब
उदयपुर में कई शराब की दुकानों द्वारा नियमित समय रात 8 बजे वाइन शॉप बंद करने के बाद भी शराब बेचने के मामले सामने आते रहे है. इसी बीच चेतक सर्कल स्थित एक वाइन शॉप द्वारा रात 8 बजे बाद शराब नहीं बेचने का संकल्प लिया गया.
वाइन शॉप द्वारा आमजन से भी अपील की गई कि रात्रि 8:00 बजे बाद वे शराब नहीं ख़रीदे. यह संकल्प सार्वजानिक रूप से स्टाफ द्वारा पोस्टर-बेनर लिए किया गया, बेनर पर “किसी को रिश्वत नहीं देते इसलिए हमारी दुकान पर रात 8 बजे बाद शराब नहीं बेचीं जाएगी” लिखा हुआ था.
रविवार दिनांक 21 अगस्त को चेतक सर्किल स्थित वाइन शॉप पर स्टाफ ने संकल्प लिया के वे रात को 8:00 बजे बाद शराब बिक्री नहीं करेंगे और यदि कहीं शराब बिकती है तो उसकी सूचना जिला आबकारी अधिकारी, अतिरिक्त आबकारी आयुक्त, और पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी साझा करेंगे.
इस दौरान चेतक व्यापार मंडल के अध्यक्ष अविनाश खटीक, वाइन शॉप के मालिक नरेश पाल सिंह, सुनील गुप्ता, अनूप तिवारी, विक्रम सिंह, सुमेर सिंह, रविंद्र सिंह चौहान आदि मौजूद थे.