सीपीएस, एम.एम.पी.एस., सीपीएस – 2 तथा सीडलींग स्कूल सेमिफाइनल में पहुँचे
सीपीएस की मेजबानी में खेली जा रही अंतर विद्यालयी अंडर-16 प्रतियोगिता में बुधवार को एम.एम.पी.एस. और सीपीएस – 2 ने अपने अपने मुकाबले जीते।
पेहले मैच मे एम.एम.पी.एस. ने सेंट मेथ्यूज स्कूल को 7 विकटों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट मेथ्यूज ने 91 रन बनाए और आलआउट हो गई। एम.एम.पी.एस. की तरफ से शौर्य चौधरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए. एम.एम.पी.एस. ने अपने लक्ष्य को 9 ओवरों में ही हासिल कर लिया। जिसमें खुश ने 30 रनों का योगदान दीया।
दूसरा मैच में सीपीएस – 2 ने रॉकवुड्स हाई स्कूल को 19 रनों से हराया। जिसमें सीपीएस – 2 ने पेहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाये। खुशवर्धन ने नाबाद 60 और तृीजल सैनी ने 41 रन बनाये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रॉकवुड्स हाई स्कूल की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 121 रन ही बना पाई। सीपीएस – 2 की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्षित, वैदिक और अरुश ने 2-2 विकेट लिए।.
इसी तरह सीपीएस, एम.एम.पी.एस., सीपीएस – 2 तथा सीडलींग स्कूल सेमिफाइनल में पहुँचे.