धार की ऋतु का राष्ट्रीय जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन
उदयपुर. बीसीसीआई द्वारा हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय अंडर-19 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार की छात्रा एवं खब्बू स्पिनर रितु लोढ़ा ने राजस्थान की अरुणाचल प्रदेश के
विरुद्ध पांच ओवर में पांच रन देकर दो विकेट हासिल कर बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई। ऋतु के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एस.के खेतान महिला क्रिकेट अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक मनोज चौधरी,
शारीरिक शिक्षक नीरज बत्रा, क्रिकेट प्रमोटर शैतान सिंह झाला, प्रधानाचार्य डॉ. सत्यनारायण सुथार, विद्यालय परिवार एवं समस्त ग्राम वासियों ने खुशी जाहिर कर आगामी मैचों हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।
राजस्थान का अगला मुकाबला सिक्किम से 10, दिल्ली से 12, उत्तर प्रदेश से 14 व झारखंड से 16 अक्टूबर को खेला जाएगा।