आरसीकेके मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
दिनांक 30 अप्रैल रविवार को उदयपुर के अटलबिहारी वाजपेयी इंडोर स्टेडियम में संपन्न ओपन राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में आरसीकेके मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण, 8 रजत व 12 कांस्य पदक जीते I
एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई पंकज चौधरी के अनुसार अलग अलग आयु व भार वर्ग में खेलते हुए आराध्य चौधरी, आरव गुप्ता,गर्व मेघवाल, नेत्रा श्रीमाली,ध्रुव चौधरी, गगन अग्रवाल, हित वर्मा ने स्वर्ण, वीर गुर्जर, भूमि खेत्रा, दिशान खंडेलवाल, दिशा मेनारिया, हितेन पालीवाल, भव्या गुर्जर, अवनि जैन, भव्य प्रताप ने रजत, वान्या दीक्षित, तन्वी गुर्जर, दिशल चौधरी, हिमांगी शाह, कनिष्क पालीवाल, युवराज गुप्ता, विहना मेनारिया (२),पार्थ प्रताप, प्रिंस चौधरी, नक्ष नागदा व ललाटाक्ष सोनी ने कांस्य पदक जीते I
सभी पदक विजेता खिलाडी दिनांक 11 जून को उदयपुर में होने जा रही नेशनल कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे I