धरती को स्वर्ग बनाने के लिए प्रकृति को महका रहे हैं डॉ एस एस सुराणा
उदयपुर। वर्तमान समय में चारों ओर प्रकृति का दोहन हो रहा है ऐसे में पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण की ज़िद हो तो इंसान बंजर जमीन को भी खिलखिला देता है, एक ऐसे व्यक्तित्व का परिचय जिन्होने एक बंजर और उजाड़ पहाड़ी को अपनी पर्यावरण के प्रति लगन और मेहनत से हराभरा बना दिया।
डॉ अनुष्का ग्रुप के संस्थापक डॉ. एस एस सुराणा जिन्होने दुनिया भर में पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से लगभग 20 साल पहले इस मुहिम को शुरू किया था। ऐसी बंजर भूमि जहा पानी ले जाना भी संभव नही था वहां अलग-अलग स्त्रोतों से अपने प्रयासों से असंभव कार्य को भी सम्भव बना दिया। देखते देखते पर्वतों को चीरते हुए प्रकृति ने अपनी जड़े फैला दी। आज अपने इस नेक कार्य से सभी को प्रेरित करते हुए पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को जगाने की कोशिश कर रहे हैं।
डॉ. एस एस सुराणा का कहना है कि प्रकृति और पर्यावरण ब्रह्मांड को सुचारू तौर पर चलाने का काम करता है। मानव और पर्यावरण एक दूसरे पर निर्भर करते है। प्रकृति को हरा भरा बनाकर रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
अतः इंसान का कर्तव्य है कि ग्लोबल वार्मिंग, मरीन पॉल्यूशन के बढ़ते खतरे और बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करें ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके, जिससे मानव को प्राकृतिक आपदाओं का सामना न करना पड़े। डॉ. एस एस सुराणा अपने परिवार की तरह हर पौधे से प्यार करते हैं और बरसो बाद भी आज भी उनकी ज़िद समय के साथ बढ़ी है और अपने इस नेक कार्य में कई लोग उनके साथ जुड़ गए है।
हम ऐसे व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर अपने देश की भूमि को हराभरा बना कर अपनी जीवनशैली को खुशहाल बना सकते है।