शिल्पग्राम में केप्चरिंग टाइगर्स इन चारकोल कार्यशाला का समापन 

 शिल्पग्राम में केप्चरिंग टाइगर्स इन चारकोल कार्यशाला का  समापन 

उदयपुर, 5 जून 2023 । पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय केप्चरिंग टाइगर्स इन चारकोल कार्यशाला का समापन सोमवार को हुआ। 

चारकोल के माध्यम से केनवास और कागज़ पर टाइगर को चित्रित करने वाले सवाईमाधोपुर से आये प्रसिद्द कलाकार विजय कुमावत के निर्देशन में इस कला को सभी प्रतिभागियों ने मन लगा कर सीखा। इस प्रकिया में जली हुई लकड़ी के कोयले से बने पाउडर और पुराने अखबार की करतनों को कूँची की तरह इस्तेमाल कर चित्र बनाना सिखाया गया  प्रतिभागियों द्वारा बनाई गयी कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई । 

केंद्र के कार्यक्रम अधिकारी विलास जानवे ने अतिथियों का स्वागत किया मुख्य अतिथि राहुल भटनागर, पूर्व मुख्य वन संरक्षक एवं विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश शर्मा, परामर्शक, सीसीआरटी ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए । पर्यावरण दिवस पर अतिथियों ने टाइगर्स और जंगल को बचाने का संदेश भी दिया । 

शूरवीर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर केंद्र के सुनिल निमावत, चन्द्रशेखर सुखवाल, विवेक पारेख, सुनील टांक, पूजा सैनी, नारायणलाल, मांगीलाल आदि उपस्थित थे। 

आगामी कार्यशाला 8 जून से मूकाभिनय पर 
शिल्पग्राम में आगामी 8  जून से 21  जून तक मूकाभिनय गुरु विलास जानवे के निर्देशन में एक कार्यशाला आयोजित होगी। इस निःशुल्क कार्यशाला का रजिस्ट्रेशन ईमेल द्वारा करवाया जा सकता है, जिसकी अधिक जानकारी पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की फेसबुक पेज पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।

Related post