डेंटल वेनियर्स पर एक दिवसीय कार्यशाला में पहुंचे ख्यातनाम दंत चिकित्सक
उदयपुर 2 अगस्त। डेंटल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में डेंटल वेनियर्स पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल योइस शोभागपुरा में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवक्ता डॉ सारांश मालोत रहे जिन्होनें लगभाग 70 दन्त चिकित्सकों को सम्बोधित किया।
कार्यशाला में आधुनिक चिकित्सा पद्धति का लाइव प्रदर्शन प्रोजेक्टर पर प्रसारित किया गया। सभी उपस्थित चिकित्सकों ने मॉडल्स पर प्रक्रिया का प्रैक्टिकल दिया।
इसके बाद प्रमाण पत्र वितरित किये गए। कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि डॉ. नमित नागर एवं डॉ. सोनल का स्वागत डॉ. सिद्धेश और डॉ. मित्रता ने किया। कार्यक्रम में डॉ. आशीष देवपुरा, डॉ. पुनित, डॉ. जीतेन्द्र, डॉ. वरदान, डॉ. आशीष माथुर आदि उपस्थित रहे।