वन विभाग का इको डेस्टिनेशन का भ्रमण कार्यक्रम शीघ्र होगा शुरू

 वन विभाग का इको डेस्टिनेशन का भ्रमण कार्यक्रम शीघ्र होगा शुरू

उदयपुर, 12 जुलाई। वन विभाग की ओर से दक्षिणी राजस्थान की समृद्व जैव विविधता, लोक संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर, नदियॉ, झरने, भूगर्भीय संरचनओं को नजदीक से निहारने एवं प्रकृति के स्वरों को महसूस करने के उद्देश्य से इको डेस्टिनेशन पॉइंट का भ्रमण कार्यक्रम शीघ्र शुरु हो रहा है।

मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव आर.के.जैन ने बताया कि इस कार्य के लिए निविदाएं आमंत्रित कर ली गई है। दक्षिणी राजस्थान में विद्यमान संरक्षित क्षेत्रों (वन्यजीव अभ्यारण्य) में निर्मित अद्वितीय प्राकृतिक स्थलों पर प्रति सप्ताह शनिवार-रविवार को प्रकृति प्रेमियों को सशुल्क भ्रमण पर ले जाया जायेगा।

इस वर्ष इन स्थलों में उदयपुर, राजसमन्द, चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित गोरमघाट हेरीटेज रेल्वे सवारी, भीलबेरी प्रपात, दूधालेष्वर, रणकपुर, बस्सी अभयारण्य, आरामपुरा उड़नगिलहरी अवलोकन स्थल, जाखम बांध (सीतामाता अभयारण्य), पानरवा (फुलवारी की नाल अभयारण्य) इत्यादि के अतिरिक्त पाली जिले में स्थित जवाईबांध लेपर्ड कन्जर्वेषन रिजर्व को सम्मिलित किया गया है।

भ्रमण में इको ट्रेकिंग भी सम्मिलित रहेगी जहॉ पर विषेषज्ञ इको गाईड की उपस्थिति में प्रकृति के छिपे खजानों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इको भ्रमण एक दिवसीय एवं दो दिवसीय आयोजित किये जाएंगे। प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग स्थलों का वन विभाग के सहयोग से भ्रमण करवाया जाएगा।  

भ्रमण पैकेज में प्रातः चाय, नाष्ता, दोपहर का भोजन, सायं काल की हाई टी, बस परिवहन, अभयारण्यो का प्रवेष शुल्क, टोल टैक्स, हेरीटेज रेल परिवहन (गोरमघाट हेतु केवल), इको गाईड चार्ज एवं अन्य सभी कर सम्मिलित रहेंगे। भ्रमण पर जाने वाले इच्छुक प्रकृति प्रेमियों को ऑनलाइन बुकिंग हेतु पहले ही मोबाईल नम्बर साझा कर दिये जाएंगे।

Related post