अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में भाग लेने बर्लिन जायेंगे श्रीमाली
उदयपुर के शिक्षाविद पैसिफिक विश्वविद्यालय के डा मुकेश श्रीमाली 3 तथा 4 अगस्त को जर्मनी के बर्लिन मे होने वाली अन्तरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस मे भाग लेंगे ।
श्रीमाली को वहा सांइस टेक सोसाइटीज द्वारा आमंत्रित किया गया है.ICCESA द्वारा आयोजित कान्फ्रेंस मे श्रीमाली अनलोक एप्लीकेशन आफ कम्प्यूटर आन ऐगरिकलचर विषय पर अपना पेपर प्रस्तुत करेंगे.