राज्य स्तरीय सब जूनियर तैराकी में उदयपुर का दबदबा कायम

 राज्य स्तरीय सब जूनियर तैराकी में उदयपुर का दबदबा कायम

जयपुर मे चल रही राज्य स्तरीय सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के अंतिम दिन उदयपुर खेलगांव तरणताल के तैराको का दबदबा कायम रखते हुए, पदको पर कब्ज़ा जमाया l हर्षदित्य सिंह राणावत व अंशिका धाकड़ ने सर्वाधिक अंको के साथ व्यक्तिगत चैंपियन घोषित किये गए.

मुख्य प्राक्षिक्षक महेश पालीवाल ने बताया कि 200mt IM मे अंशिका धाकड़ ने स्वर्ण पदक, 100 मी बैक स्ट्रोक मे हर्षदित्य सिंह ने रजत पदक, 400 mt फ्री स्टाइल मे अनन्या दाधीच ने काँस्य पदक व मेडले रिले मे उदयपुर बालिका टीम ने रजत पदक प्राप्त किया l

समापन समारोह मे बालक व बालिका दोनों ही वर्गों मे व्यक्तिगत चैंपियनशिप पर उदयपुर के तैराको ने कब्ज़ा जमाया l बालक वर्ग मे हर्षदित्य सिंह राणावत व बालिका वर्ग मे अंशिका धाकड़ ने सर्वाधिक अंको के साथ व्यक्तिगत चैंपियन घोषित किये गए l

हर्षदित्य सिंह और अंशिका बने व्यक्तिगत चैंपियन

तैराक हर्षदित्य सिंह और अंशिका ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत चैंपियनशिप ट्रॉफी हासिल की  l प्रशिक्षक महेश पालीवाल ने बताया कि ऐसा प्रथम अवसर है जब ओपन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे इस ग्रुप मे दोनों वर्गों कि व्यक्तिगत चैंपियनशिप हासिल की हो l उदयपुर तैराकी के लिए बड़े गौरव की बात है l

इस उपलब्धि पर खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, जिला खेल अधिकारी सुनीता भण्डारी, राजस्थान तैराकी संघ के सचिव विनोद सनाढय, जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष चन्द्र गुप्त सिंह, उदयपुर खेल प्रशिक्षक दिलीप भण्डारी (क्रिकेट), हिमांश राजोरा (जूडो), नरपत सिंह चुण्डावत (बाक्सिंग), रिना पुरोहित (योगा), शिवांगी, आकांषा कानावत (शुटींग), जितेन्द्र सिंह भाटी (स्केटींग), भुपेन्द्र सिंह (जीम), खेमराज गमेती (टेनिस), उषा आचरज (बास्केटबाल), शाहरूख (क्रिकेट), कनिष्का (हाॅकी प्रशिक्षक), भृगुराज सिंह (तीरंदाजी) अन्य सभी प्रशिक्षको एवं कार्यालय कार्मिकों ने इस उपलब्धि पर बधाईया प्रेषित की।

Related post