पेसिफिक यूनिवर्सिटी में गरिमापूर्ण दीक्षांत समारोह का भव्‍य आयोजन

 पेसिफिक यूनिवर्सिटी में गरिमापूर्ण दीक्षांत समारोह का भव्‍य आयोजन

प्रतिष्ठित पेसिफिक विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के अकादमिक प्रदर्शन की सराहना में दीक्षांत समारोह का आयोजन 23 जून को किया गया। पेसिफिक के चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2022 में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा तथा पीएचडी की उपाधि अर्जित करने वाले 1234 विद्यार्थियों को इस दीक्षांत समारोह में डिग्री वितरित की गई। समारोह का भव्य आयोजन पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रांगण में हुआ।

प्रेसिडेंट के.के. दवे ने विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष पर्यंत किए गए विविध राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय एमओयू, स्किल डेवलपमेंट एवं उद्यमिता विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों तथा अकादमी उन्नयन के लिए नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के क्रियान्वयन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने शिक्षा उच्च शिक्षा के लिए पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न विश्वविद्यालय स्तरीय छात्रवृत्तिओं की भी जानकारी विद्यार्थियों को दी जिससे कि इसका लाभ अन्य विद्यार्थी भी उठा सकें। उल्लेखनीय है कि पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष विभिन्न संकायों में लगभग एक करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है।

कॉन्वोकेशन समारोह भव्य परेड के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें फाउंडर चेयरपर्सन बी.आर.अग्रवाल, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सभी सदस्य, वाइस चांसलर के.के. दवे, मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कोहली, गेस्ट ऑफ ऑनर प्रो. बी.पी. शर्मा, क्नवीनर प्रो. हेमंत कोठारी और एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

रजिस्ट्रार शरद कोठारी के अनुसार स्नातक स्तर पर उत्तीर्ण रहे 639 विद्यार्थियों, 203 स्नातकोत्तर विद्यार्थियों, 295 डिप्लोमा विद्यार्थियों एवं 97 पीएच.डी. शोधार्थियों को इस सत्र में डिग्री प्रदान की गई। इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कॉमर्स, फार्मेसी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, डेंटल, एजुकेशन, होटल मैनेजमेंट, फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट, साइंस, सोशल साइंस एंड ह्यूमैनिटीज, योगा, एग्रीकल्चर, डेयरी एंड फूड टेक्नोलॉजी, फिजिकल एजुकेशन और विधि संकाय में प्रथम तथा द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल तथा सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष पद्म श्री तथा पद्म भूषण सम्मानित डॉ. अनिल कोहली ने पेसिफिक यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान की जा रही अंतरराष्ट्रीय स्‍तर की अफॉर्डेबल क्वालिटी एजुकेशन की सराहना की। जीवन में सफलता अर्जित करने के लिए उन्होंने विद्यार्थियों को तीन चीजों का ध्यान रखने का सुझाव दिया पहला स्‍व अनुशासन, दूसरा क्लियर विजन और तीसरा समर्पण। समारोह को लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला।

गेस्ट ऑफ ऑनर प्रोफेसर बी.पी. शर्मा ने प्रोफेशनल एथिक्स, शोध तथा नवाचार पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को जीवन में प्रगति के लिए इन्‍हें आवश्यक बताया। डीन पीजी स्टडीज डॉ. हेमंत कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर एजुकेशनल एंटरप्रेन्योर मनमोहन सिंह चावला, उद्यमी रोहन रॉय, सीनियर जर्नलिस्ट एबीपी न्यूज़ मनोज्ञा लोईवाल भी उपस्थित रहे। प्रख्यात शिक्षाविद प्रोफ़ेसर ए.पी. गुप्ता, डॉ. एम.एम मंगल, प्रो. पी.के सिंह, डॉ. के.सी यादव, डॉ. जफर खान, डॉ. विकास पूनिया और प्रो. एम.जी वार्ष्णेय की उपस्थिति ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

समारोह में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहें। कॉन्वोकेशन समारोह के माध्यम से छात्रों को सशक्त और संवेदनशील नागरिक के रूप में समाज की सेवा करने की प्रेरणा मिली। कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन इस प्रकार से किया गया की विद्यार्थी अपने अर्जित ज्ञान, कौशल और मूल्यों का उपयोग करके समाज में सकारात्मक प्रभाव डालने को प्रेरित हो। कॉन्वोकेशन समारोह में संस्कृति, आदर्श और नैतिकता के महत्व पर भी जोर दिया गया। छात्रों को समाज में न्याय, समानता और गौरव के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।

Related post