जापान इन्टरनेशनल कॉरपोरेशन ऐजेन्सी ने सज्जनगढ़ अभयारण्य और जैविक उद्यान का किया विजिट

 जापान इन्टरनेशनल कॉरपोरेशन ऐजेन्सी ने सज्जनगढ़ अभयारण्य और जैविक उद्यान का किया विजिट

जापान इन्टरनेशनल कॉरपोरेशन ऐजेन्सी द्वारा वन्यजीव अभयारण्य सज्जनगढ़ एवं जैविक उद्यान सज्जनगढ़ का विजीट किया गया।

टीम द्वारा जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में अब तक कराए गए कार्यों का अवलोकन किया गया जिसमें 21 एनक्लोजर्स, टिकट काउन्टर, विजीटर पाथ वे लेण्डस्केपिंग आदि कार्य थे जिसकी फडिंग राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना प्रथम एवं द्वितीय द्वारा की गयी। उसके बाद जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में फेज द्वितीय में कराये जाने वाले प्रस्तावित कार्यों एवं साईट का अवलोकन किया गया जिसमें जेब्रा एनक्लोजर, लॉयन सफारी, बटरफ्लाई हाउस, नाक्टर्नल एवं रेपटाईल हाउस, लेण्डस्केपिंग आदि कार्य थे जिसकी फडिंग का कार्य जिका द्वारा किया जाना है।

टीम में काईसुके साइटो, मिनोरु मात्सुनोसीता, हिरारी सासाकी तथा नातसूमी कोबायाशी उपस्थित थे। टीम के साथ मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर आर. के. जैन, टीम के साथ जयपुर से आए उप वन सरंक्षक महेन्द्र शर्मा, उप वन सरंक्षक उदयपुर (उत्तर) सुपांग शशि, उप वन सरंक्षक (प्रशासन) शैतान सिंह देवड़ा, उप वन सरंक्षक वन्यजीव उदयपुर अरूण कुमार डी. एवं सहायक वन संरक्षक श्री गणेश गोठवाल आदि उपस्थित थे। जिन्होनें जीका टीम को जैविक उद्यान सज्जनगढ़ एवं अभयारण्य सज्जनगढ़ का विजिट कराया। साथ ही उनको अब तक कराये कार्यों एवं कराये जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गयी

Related post