टाइगर फेस्टिवल 28-29 को

 टाइगर फेस्टिवल 28-29 को

उदयपुर. वन विभाग के वन्यजीव प्रभाग डब्ल्यू. डब्ल्यू एफ इंडिया एवं ग्रीन पीपल सोसायटी द्वारा टाइगर फेस्टिवल का आयोजन 28 व 29 जुलाई को किया जाएगा।

उप वन संरक्षक अरूण कुमार डी. ने बताया कि इस आयोजन जिसमें बाघ संरक्षण को गतिविधि देने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

टाइगर फेस्टिवल के तहत आयोजित टाइगर ट्रेल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के नाम 27 जुलाई को शाम 4 बजे तक को ई-मेल एसोनी एटदीरेट डब्ल्यूडब्ल्यूएफइंडिया-नेट या वाट्सअप नंबर 9828066650 पर प्रेषित करने होंगे।

Related post