सज्जनगढ़ अभयारण्य एवं जैविक उद्यान 28 को पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे

 सज्जनगढ़ अभयारण्य एवं जैविक उद्यान 28 को पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे


उदयपुर. शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल वन्यजीव अभयारण्य सज्जनगढ़ व जैविक उद्यान मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत शुक्रवार 28 जुलाई को पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे।
उप वन संरक्षक अरूण कुमार डी. ने बताया कि सज्जनगढ़ महल परिसर में बनी मजार पर जायरिन का जियारत हेतु पैदल आते है, इसके चलते व्यवस्था बनाये रखने के कारण यहां शुक्रवार को पर्यटकों का प्रवेश पूर्ण रूप से निषेध।

Related post