दीपक ने पिस्टल शूटिंग में प्री नेशनल में क्वालीफाई किया
उदयपुर. 21st राजस्थान स्टेट चैंपियनशिप राइफल/ पिस्टल 2023 में दीपक शर्मा ने एक बार फिर किया शानदार प्रदर्शन।
जयपुर में हो रही राइफल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान से करीब 5000 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दीपक शर्मा ने अपना बेहतरीन स्कोर 368 बनाया और प्री नेशनल क्वालीफाई किया दूसरे शूटर्स के मुकाबले प्रथम स्थान पर है।
दीपक शर्मा और भी बहुत से क्षेत्र में उदयपुर का नाम रोशन कर चुके हैं। उदयपुर में दीपक शर्मा का पहला स्थान रहा।