राहगीर से बाइक, मोबाइल और नगदी लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार


उदयपुर. पहाड़ थाना पुलिस ने बाइक, मोबाइल और नगदी लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी उम्मीद लाला ने बताया की 14 जुलाई को नारायण लाल पिता अचला निवासी पाथरपाडी, कोटडा ने रिपोर्ट पेश की थी।
रिपोर्ट में बताया था कि 13 जुलाई मैं व मेरे सालाजी महेश दोनो मेरी मोटर साइकिल पर बांसवाडा से वापस आ रहे थे। शाम करीब 10 बजे आडीवली सर्विस सेन्टर से पहले सुनसान जगह मोड पर पहुंचे।
वहां पिछे से एक मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति हमारा पिछा करते हुए आये। जिन्होने आडीवली मोड में अचानक हमारी मोटरसाइकिल के आगे उनकी मोटरसाइकिल लगाकर हमें रोका।
फिर हमारे साथ फेट से मारपीट कर मेरे जेब से मोबाइल निकाल लिया व मेरे साले महेश का मोबाइल भी निकाल लिया। महेश की जेब से तीन हजार रूपये निकाल लिये। फिर हमे जान से मारने की धमकी देकर मेरी मोटरसाइकिल को लेकर वहां से वापस मुडकर थाणा की तरफ भाग गये।
रिपोर्ट दर्ज के बाद टीम गठित की और तकनीकी सहयोग से प्रकरण में 3 अभियुक्तों को बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में लूटी गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।