मटून में निकाली मतदान जागरूकता रैली, दिलाई शपथ
उदयपुर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में सतत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
मुख्य आयोजन अधिकारी पुनीत शर्मा ने बताया कि मंगलवार को उदयपुर के गिर्वा ब्लॉक स्थित राउमावि मटून में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर विद्यार्थियों व स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया।
इसके साथ सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। वहीं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी में भी छात्राओं व शिक्षिकाओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से पंजीकरण करने की प्रक्रिया समझाई गई।
साथ ही मतदाता सूची संबंधी विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी गई। इन जागरूकता गतिविधियों में स्वीप प्रकोष्ठ के समन्वयक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ व देवीलाल गर्ग ने सेवाएं दी।