टेनिस प्रतियोगिता का सफल समापन
उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव में आल इण्डिया टेनिस ऐसोसियेशन द्वारा आयोजित अण्डर 14 राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता का कल 21 जुलाई को सफल समापन हुआ, कार्यक्रम में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
समापन कार्यक्रम में ज़िला टेनिस संघ एवं जिला ओलम्पिक संघ उदयपुर के अध्यक्ष सुधीर बक्क्षी एवं तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल द्वारा विजेताओ को सर्टिफिकेट एवं ट्रोफी भेंट की गई।
खेलगांव टेनिस प्रशिक्षक खेमराज गमेती ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में बालक वर्ग के विजेता विवान मिर्धा प्रथम एवं अपूर्व जैन रनरअप रहे। इसी तरह बालिका वर्ग के विजेतां असमी रघुवंशी प्रथम एवं माही रनरअप रही.
इस दौरान जितेन्द्र सिंह भाटी स्केटींग प्रशिक्षक, शाहरूख खान क्रिकेट प्रशिक्षक, अन्य दशरथ सिंह, एम.टी.एस एव खेलगांव सोसायटी सदस्य हर्ष जैन उपस्थित होकर विजेताओं को बधाईया प्रेशित की।