सी. पी. एस. में राजस्थान की पहली ऐरोबे लेब का उद्घाटन
उदयपुर के न्यू भूपालपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में राजस्थान की पहली ऐरोबे लेब का उद्घाटन, विद्यालय की चेयरपर्सन अलका शर्मा द्वारा फ़ीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर ऐरोबे लेब के सह संस्थापक के निर्देशन में इस संस्थान के दो छात्रों प्रणव (13 वर्ष) और निहाल (11 वर्ष) द्वारा एयर शो का प्रदर्शन एयर माॅडल्स द्वारा किया गया। प्रदर्शन में विद्यालय के सभी सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे और अत्यधिक जोश और उत्साहपूर्वक सबने इस शो को देखा और सराहा।
ऐरोबे लेब की स्थापना के बारे में बताते हुए संस्थान की चेयरपर्सन अलका शर्मा ने बताया कि इस शिक्षा प्रणाली का उद्देश्य ‘प्रयोग द्वारा सिखाना’ है। एक्सपेरिमेंट लर्निंग, थयोरेटिकल और प्रैक्टिकल लर्निंग के बीच का एक पुल है जिसके द्वारा छात्रों में बहुत से गुणों का विकास हो जाता है। इस लेब के उद्घाटन का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के नवीनतम अवसर उपलब्ध कराना है। चेयरपर्सन अलका शर्मा द्वारा ऐरोबे लेब के निर्देशन में विमान उड़ाये जाने पर प्रांगण तालियों से गूँज उठा।