जिले की विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया को समझाया
उदयपुर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर उदयपुर जिले में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान जारी है।
मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत गुरुवार को झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र के आमोड़ व चैचलाया खेड़ा में ग्रामीणों को मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदान प्रक्रिया, ईवीएम वीवीपैट आदि की जानकारी दी गई व मॉक पोल भी करवाए गए।
वहीं सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के अंबेडकर छात्रावास में छात्रों को मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्रों को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया को समझाकर उन्हें वीएचए डाउनलोड कर पंजीकरण के लिए प्रेरित किया।
गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र के उपखंड अधिकारी कर्यालय में भी ईवीएम-वीवीपेट का प्रदर्शन करते हुए लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।