मंदिर में चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार

 मंदिर में चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार

गोवर्धन विलास थाना पुलिस द्वारा मंदिर में चोरी करने के आरोप में दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों द्वारा चोरी किया गया मंदिर का दान पात्र और सीसीटीवी कैमरे की डी वी आर आदि बरामद किया गया है.

थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि गोवर्धन सागर तालाब के किनारे बने प्राचीन पशुपतिनाथ के मंदिर के पुजारी द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कारवाई गई थी जिसके बाद टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

एसएचओ राव न बताया कि टीम ने आसपास के इलाके में सक्रीय बदमाशो को राउंड अप किया जिसमे एक बदमाश की गतिविधयां संदिग्ध लागी जिससे पूछताछ की तो उसने एक अन्य साथी के साथ मिल चोरी करना कबूला. अभियुक्तों की पहचान विनोद उर्फ़ बांका कालबेलिया और रोहित कालबेलिया निवासी इंद्रा कॉलोनी, गोवर्धनविलास.

पुलिस ने बताया कि दोनों ने मंदिर में दानपात्र और सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर आदि चुराया फिर दानपात्र में से नकदी निकाल पात्र को और सीसीटीवी आदि को तालाब में फेंक दिया, दोनों ही आदतन अपराधी है और नशे के भी आदि है, पूर्व में इनके खिलाफ 3 नकबजनी के कुल 3 मुकदमे दर्ज है.

गोवर्धनविलास थाना टीम से हेड कांस्टेबल गणेश सिंह एवं कांस्टेबल दिनेश सिंह चारण की प्रकरण का खुलासा करने में विशेष भूमिका रही.

Related post