



घर में घुस 2 लाख रुपए नगदी और सोने चांदी के जेवर चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार


उदयपुर. सविना थाना क्षेत्र में घर में घुस लाखों रुपए की चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी फूल चांद टेलर ने बताया कि 4 मई को परिवादियां ने थाने में रिपोर्ट पेश की थी।
रिपोर्ट में बताया था कि सुबह मेरी बेटी के यहां भूवाणा चली गई। मेरे किराएदार का फोन आया की घर में चोरी हुई है। फिर बेटी के साथ घर पहुंची. देखा तो मकान का ताला टुटा हुआ और मकान में सारा सामान व आलमारी में रखा सामान बिखरा मिला।
अलमारी में रखे 2 लाख रुपये नकदी और लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर गायब थे जो चोरी हुए. थाने में रिपोर्ट दर्ज के टीमें बनाई. फिर आसूचना व तकनीकी सहयोग से आरोपी परसाद निवासी दीपक और परसाद निवासी ही आरोपी महिला मोती को गिरफ्तार किया। अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
वहीं आरोपियों से पुलिस ने 6 तोला सोना व 250 ग्राम चांदी बरामद की गई। दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर प्रकरण में अनुसन्धान जारी है।