राजेश शर्मा को मिलेगा दादा साहब फाल्के राष्ट्रीय पुरस्कार

 राजेश शर्मा को मिलेगा दादा साहब फाल्के राष्ट्रीय पुरस्कार

उदयपुर के जाने-माने डांस कोरियोग्राफर फैशन डिजाइनर राजेश शर्मा को फिल्मी नगरी मुंबई में दादा साहेब फाल्के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें उनके 25 वर्षों से कला क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने हेतु दिया जाएगा।

इस समारोह में मुंबई फिल्मी जगत की कई जानी-मानी हस्तियां भी शिरकत करेंगी । प्रदेश का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शेत्र में नाम रोशन कर चुके राजेश शर्मा ने गवर्नमेंट जॉब छोड़कर कला को समर्पित होकर अपने द्वारा नृत्य, फैशन एंकरिंग व अन्य विधाओं में कई हजारों बच्चों व युवाओं को स्टेज प्रदान कर उनको राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों  पर पहचान दिलाई है ।

इससे पूर्व भी राजेश शर्मा अमेरिका में 2004 में इंटरनेशनल चिल्ड्रन फेस्टिवल, वर्जीनिया में भारत का प्रतिनिधित्व कर सभी देशों में भारत को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा ख्याति दिला चुके हैं। आप कई राष्ट्रीय व राज्य समारोह में नामी अवार्ड पा चुके हैं। राजेश शर्मा कथक, भरतनाट्यम, इंडियन फोक, पाश्चात्य नृत्य, ड्रेस डिजाइनिंग एवं फैशन शो ट्रेनिंग में दक्ष है और निरंतर 25 वर्षों से अपनी कला को बच्चों व युवाओं को प्रदान कर रहे हैं।

Related post