द स्टडी स्कूल को मिला स्टार एज्युकेशन अवार्ड 2024 का बेस्ट स्कूल अवार्ड
ईएसएफई द्वारा आयोजित स्टार एजुकेशन अवार्ड 2024 द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार द स्टडी सीनियर सैकण्डरी स्कूल, बड़ी को दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बीकेसी, मुंबई में किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री अविशेक मजूमदार ने बताया कि समर्पित कर्मचारियों, समर्पित छात्रों और अभिभावकों के निरंतर समर्थन से, स्कूल यह पुरस्कार प्राप्त करने में सक्षम हुआ है। स्कूल का शैक्षणिक दृष्टिकोण केवल पाठ्क्रम तक ही सीमित नही है बल्कि खेल, शारीरिक फिटनेस, योग, डांस, पब्लिक स्पीकिंग क्विज़, शैक्षणिक भ्रमण इत्यादि गतिविधियाँ भी विद्यालय के द्वारा की जाती है।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक श्री देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने द स्टडी स्कूल, के प्राचार्य श्री अविशेक मजूमदार, शिक्षकों, समस्त कर्मचारियों, छात्रों एवं अभिभावकों को बधाई दी तथा यह कहा कि प्रिंसिपल श्री अविशेक मजूमदार ने अपनी बुद्धिमत्ता और दूरदर्शिता के साथ द स्टडी स्कूल को नए स्तर पर पहुंचाया है।