2 अवैध पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. बड़गांव पुलिस ने अवैध हथियार पर कार्यवाही करते हुए 2 पिस्टल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी पुरण सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव-2023 को दृष्टिगत रखते हुए
जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव द्वारा अवैध हथियार एवं आदतन अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत लोकेन्द्र दादरवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व चांदमल वृताधिकारी वृत्त नगर पश्चिम के सुपरविजन में
बड़गांव और जिला स्पेशल टीम ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए बडगांव सर्कल में बाण्डीनाल नहर कट के पास से एक व्यक्ति खमनौर हाल बड़गांव निवासी रोहित श्रीमाली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो अवैध पिस्टल
मय मैगजीन के जब्त किया गया। मामले का अग्रिम अनुसंधान सुबोध जांगीड थानाधिकारी धानमण्डी द्वारा किया जा रहा है। कार्यवाही में पूरण सिह राजपुरोहित थानाधिकारी, एएसआई रोशन सिंह,
कृष्ण गोपाल सिंह, हेड कांस्टेबल खुमाण सिंह और डीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल योगेश कुमार, सुखदेव, मनमोहन सिह, कांस्टेबल उपेन्द्र, श्री रामनिवास, करतार सहित अन्य थे।