विदेशी लोगों से करते थे साइबर ठगी, 4 आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. साइबर ठगी के मामले में बड़गांव पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी पुरण सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, अनन्त कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, चेतना भाटी पुलिस उप अधीक्षक के सुपरविजन में कार्यवाही की.
उन्होंने बताया कि थाने की टीम और डीएसटी प्रभारी देवेन्द्र सिंह देवल द्वारा मुखबिर की सूचना पर बड़गांव क्षेत्र के टाईगर हिल में कार्यवाही की गई. इसमें फर्जी लोन दिलाने के नाम की साईबर ठगी के मामले में चार आरोपियों को गिरफतार किया.
साथ ही मौके से साईबर ठगी करने में प्रयोग में लिये जाने वाले 3 लेपटॉप व 4 मोबाईल फोन जब्त किये गये। इसमें मामले में आरोपी विकास परमार, प्रेम परमार, उत्तम सोलंकी और विशाल गड़वी जो सभी अहमदाबाद के रहने वाले है को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तगणो द्वारा साईबर ठगी करने की कार्यप्रणाली के बारे में पूछताछ की तो सामने आया।
उक्त आरोपी द्वारा लेपटोप मोबाईल फोन व इन्टरनेट का उपयोग कर फर्जी एप की सहायता से यू. एस. ए. (विदेश) के लोगो का ऑनलाईन डेटा चुराकर फिर उनको मोबाईल फोन पर वार्ता कर लोगो को लोन दिलाने का झांसा देकर धोखाधडी करना।