मोबाइल लूट का आरोपी गिरफ्तार और 2 नाबालिग डिटेन, 10 मोबाइल जब्त

 मोबाइल लूट का आरोपी गिरफ्तार और 2 नाबालिग डिटेन, 10 मोबाइल जब्त

उदयपुर. प्रतापनगर पुलिस ने मोबाइल चोरी की गैंग का खुलासा किया हैं जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और दो नाबालिग को डिटेन किया है. वहीं मामले में 10 मोबाइल को जब्त किया है. थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि 29 अगस्त को प्रतापनगर निवासी निरुपम राज ने रिपोर्ट दी थी.

उन्होंने बताया था कि रात्रि करीब 8 बजे के आस पास वह अपने घर के बाहर आइस फैैक्ट्री के पास मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी एक स्कुटी पर सवार दो अज्ञात लडके पास आए और आईफोन कंपनी का मोबाइल छीनकर मौके से भाग गये।
थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशानुसार, अनंत कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक के सुपरविजन में कार्यवाही को अंजाम दिया गया.

प्रतापनगर मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में खेमपुरा निवासी शेखर दास को गिरफ्तार कर उसके साथ 2 नाबालिग को डिटेन किया गया। जिनसे प्रकरण का माल मषरूका आईफोन मोबाइल सहित 10 अन्य मोबाइल बरामद किये गये।

अभियुक्त व डिटेन बाल अपचारी द्वारा पुछताछ में उदयपुर शहर के थाना प्रतापनगर के अलावा थाना सुखेर, सविना, हाथीपोल में भी मोबाइल छीनना बताया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Related post