67वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सेंट एन्थोनी का वर्चस्व कायम

 67वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सेंट एन्थोनी का वर्चस्व कायम

उदयपुर. 67वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के समापन में अंदर 14, 17, 19, आयु वर्ग के मुकाबला के बाद टीम स्पर्धा में सेंट एंथोनी विद्यालय ने परचम लहराया है. विद्यालय के छात्रों ने दो स्वर्ण, तीन रजत व एक कांस्य पदक के साथ टीम चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। 

इसी प्रकार व्यक्तिगत स्पर्धा में विद्यालय के 6 छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। प्राचार्य विलियम डिसूजा ने बताया कि विद्यालय के तुषार डामोर, तन्मय नलवाया, हार्दिक गुप्ता, अनिरुद्ध साहू, किंजल जैन, व चारवि माहेश्वरी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।

प्रतियोगिता का समापन सम्मारोह आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि एमडीएस के न्यासी डाॅ. रमेश चन्द्र सोमानी, न्यासी पुष्पा सोमानी, मोनिका जोशी, निर्णायक जिला स्तरीय शतरंज राजीव भारद्वाज अध्यक्ष (चेस इन लेकसिटी), बलवीर जी पाटिया संयोजक अन्डर 14, प्रवीण राठौड।

टूर्नामेंट के आगामी निर्णायकों में अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर राजेंद्र तेली, अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर विकास साहू, अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर नीलेश कुमावत, फीडे आर्बिटर मनीष चंडालिया, फीडे आर्बिटर भावेश पंडियार, सीनियर नेशनल आर्बिटर कुशाल पटेल, ऋचिन जैन, कपिल साहू, पारुल राठौर अपनी सेवाएं दी।

सेंट एन्थोनी 14 वर्ष आयु छात्र वर्ग, 17 वर्ष आयु वर्ग छात्रा में प्रथम के साथ स्वर्ण, 17 और 19 वर्ष आयु छात्र वर्ग, 14 वर्ष छात्रा वर्ग के साथ रजत, 19 वर्ष छात्रा कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

Related post