अरावली हॉस्पिटल में शिक्षकों की हुई फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यशाला
उदयपुर. फर्स्ट एड यानि किसी दुर्घटना या गंभीर स्थिति के पैदा होने पर तात्कालिक राहत प्रदान करने वाली प्राथमिक चिकित्सा किसी की जान बचा सकती है या होने वाली क्षति को थोड़ा कम कर सकती है, बशर्तें फर्स्ट एड का ज्ञान हो।
इसी उद्देश्य को लेकर अरावली हॉस्पिटल की ओर से फर्स्ट एड ट्रेनिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस क्रम में गुरुवार को अंबामाता स्थित अरावली हॉस्पिटल में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यशाला में सेंट मैथ्यूज, नोबल इंटरनेशनल, द जूनियर स्टडी, सेंट्रल एकेडमी अंबामाता, सेंट जेवियर स्कूल के 50 से ज्यादा टीचर्स ने भाग लिया। इसमें अरावली हॉस्पिटल के दक्ष प्रशिक्षकों ने आपातकालीन स्थिति में सीपीआर देने, स्ट्रोक, हृदयाघात, नकसीर (नाक से खून आने) तथा
मिर्गी के दौरे पडऩे की अवस्था में मरीज को दी जानी वाली प्राथमिक चिकित्सा से शिक्षकों को रूबरू कराया। ऐसी स्थिति आने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं इस बारे में विस्तार से जानकारी दी ताकि समय पर उपचार उपलब्ध करा कर किसी की जान बचाई जा सकें।
इस दौरान प्रशिक्षकों ने सामान्य चोटों के उपचार के बारे में जानकारी दी और छात्रों को फर्स्ट एड किट में रखी जाने वाली वस्तुओं व दवाइयों के बारे में बताया। कार्यशाला में विभिन्न बीमारियों के उपचार संबंधी भ्रांतियों को दूर करते हुए सही उपचार के बारे में भी प्रकाश डाला।