अरावली फाउंडेशन द्वारा दिया गया प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण
उदयपुर. व्यक्ति के धैर्य की असली परीक्षा आपातकालीन परिस्थितियों में होती हैं। कठिन चुनौतियों से कैसे निपटा जाए यदि इसकी जानकारी उसके पास है तो न केवल वह स्वयं की बल्कि कई लोगों के जीवन को बचा सकता है।
अरावली फाउंडेशन की ओर से इन दिनों शहर के स्कूलों और सामाजिक संस्थानों में प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट एड) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. आनंद गुप्ता ने बताया कि
आपात स्थिति कभी भी और कहीं भी घट सकती है। ऐसे में समय रहते यदि फर्स्ट एड मिल जाए तो किसी का जीवन बच सकता है या होने वाली क्षति कम हो सकती है। इसीलिए फाउंडेशन की ओर से प्राथमिक चिकित्सा के बारे में
जागरूक किया जा रहा है। अब तक करीब 5 हजार लोगों को ट्रेनिंग दी चुकी है। डा. गुप्ता ने बताया कि सेंट मैरी, स्टडी, सेंट मैथ्यू, सेंट्रल अकादमी, नोबल इंटरनेशनल, सेंट जेवियर्स, गुरु गोविंद सिंह,
रकिया महिला विद्यालय, कंवरपदा, कस्तूरबा, मिकाडो, एमजीजीएस पहाड़ा आदि संस्थानों में फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा किया जा चुका है। शहर के सरकारी और निजी विद्यालयों के साथ कई सामाजिक संस्थान इसमें भागीदारी निभा रहे हैं।
अरावली हॉस्पिटल के दक्ष प्रशिक्षक कार्यशालाओं में सीपीआर, लाइफ सपोर्ट, सीजर, स्ट्रोक, हृदयाघात, नकसीर तथा मिर्गी के दौरे पड़ने की अवस्था में प्राथमिक चिकित्सा कैसे करें इसके बारे में ट्रेनिंग दे रहे हैं।
साथ ही कई बीमारियों के उपचार संबंधी भ्रांतियों को दूर कर सही उपचार के बारे में जागरूक कर रहे हैं। कार्यशालाओं का उद्देश्य इस प्रशिक्षण को आगे तक हजारों हाथों को तैयार करना है।