प्रतापनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कार से जब्त किए 60 लाख रुपए
उदयपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार की तलाशी ने 60 लाख रुपए जब्त किए है. एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि डीएसपी शिप्रा राजावत के नेतृत्व में आगामी विधान सभा चुनाव के मध्यनजर रात 8 से 9.30 पीएम तक आकस्मिक नाकाबंदी करवाई गई।
नाकाबंदी के दौरान वृत नगर पूर्व क्षेत्र के थानाधिकारियों द्वारा जाब्ते के साथ अपने अपने थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी की गई नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थ, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों, अवैध नगदी, अवैध हथियार की धरपकड़ हेतु वाहनों को चैक किया गया।
वृत क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान करीब 250 दुपहिया वाहन एवं 100 से अधिक हल्के मिडियम वाहनो को चैक किया गया। धारा 185 एम वी एक्ट के तहत 4 कार्यवाही, धारा 60 पुलिस एक्ट के तहत 1 कार्यवाही. धारा 207 एम पी एक्ट में एक कार जब्त, 60 लाख रूपये की नगदी 102 जा. फौ. में जन्त की गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस थाना प्रतापनगर थानाधिकारी हिमांशु सिंह मय टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्यवाही की गई। नाकाबंदी के दौरान एक वाहन आई 20 कार को चैक किया तो वाहन की डिग्गी में एक संदिग्ध कागज का कार्टून मिला।
वाहन चालक को कार्टून के बारे में पूछा गया तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। जिस पर उक्त कार्टून की तलाशी ली गई तो उसमें 500 रूपये की 118 गड्डी, 200 रूपये की 5 गड्डी, कुल 60 लाख रूपये मिले। वाहन मालिक विशाल मेहता से रूपयो के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई।
तो रूपये कहा से लाया इस संबंध में कोई संतोषप्रद जवाब हिसाब नही दिया। जिस पर उक्त 60 लाख रूपयों को अन्तंगत धारा 102 में जब्त किया गया। राशि कहां से लाई जा रही थी एवं कहा ले जाई जा रही थी इस संबंध में गहनता से जांच जारी है।
पुलिस थाना हिरणमगरी पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 185 एम वी एक्ट के तहत 02 कार्यवाही, 60 पुलिस एक्ट के तहत 01 कार्यवाही की गई।पुलिस थाना सविना पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध धारा 185 एम वी एक्ट के तहत 02 कार्यवाही की गई।