100 से ज्यादा चोरियों में लिप्त गैंग का खुलासा, 5 गिरफ्तार


डीएसटी एवं प्रतापनगर थाना की कार्यवाही
प्रताप नगर थाना पुलिस एवं डीएसटी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए चोरो की एक गैंग का पर्दाफाश किया है. चौकाने वाली बात यह है कि पांच चोरो की एस गैंग ने एक नहीं, दो नहीं बल्की 106 चोरी की वारदाते कबूली है.
एसपी भवन भूषण यादव ने बताया कि यह एक अंतरराजीय गैंग है जो घरो में कीमती सामान, फैक्ट्री गोदामों में स्क्रैप, एवं ट्रांसफार्मर चोरी कर तम्बा निकालने की वारदाते करते थे. अभियुक्तों से करीब 25 डीपी से चोरी किया तांबा व 1200 किलोग्राम लोहे/स्टील का स्क्रैप जब्त किया गया है.
शहर में विभिन्न इलाको में चोरी की बढती वारदातों को अंकुश लगाने प्रतापनगर थानाधिकारी हिमांशु सिंह तथा डीएसटी प्रभारी देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसपर टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों तथा मुखबिरों से आपराधिक आसूचना संकलन की गई जो जानकारी में आया कि इस प्रकार की एक गैंग है जो गांवों में तथा आबादी से दूर लग रहे ट्रांसफाॅर्मर में लगी डीपी को नीचे गिरा कर उन में से तांबा चोरी करते है। उक्त गैंग लोहे तथा स्टील के कबाडियों के गोदामों के भी ताले तोडकर कबाड चुराते है और सुनसान ईलाकों में स्थित मकानों के ताले तोडकर भी चोरियों करते है।
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध गैंग का पीछा करते हुए सूचनाएं प्राप्त की गई तो जानकारी में आया कि यह गैंग अधिकतर मामलों में एक गुजरात नम्बर की पिक अप गाडी का ईस्तेमाल करती है तथा चोरी कर माल इसी गाडी में लेकर भाग जाते है।
इसी दौरान आज दिनांक 27.09.2023 को टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पिक अप जिसमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी का माल लेकर डबोक की तरफ से उदयपुर आ रहे है। सूचना टीम द्वारा नाकाबन्दी कर गाड़ी को रुकवाया गया, गाड़ी में पांच लोग थे और गाड़ी में कुछ कट्टो में स्क्रैप भरा था. संदिग्धों से पूछताछ में उन्होंने में अपना नाम रोशन लाल निवासी बखता का खेडा थाना आसींद जिला भीलवाडा, प्रेमलाल निवासी डबोक, फतेह सिंह निवासी मेडता डबोक शांतिलाल निवासी भमरासिया थाना डबोक और सोहननाथ निवासी काजयिवास जिला राजसमन्द (राज.) होना बताया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने उदयपुर, राजसमन्द, भीलवाडा तथा चित्तौडगढ में अलग – अलग स्थानों से ट्रांसफाॅर्मर की डीपी चुराना, अलग – अलग जगहों से लोहे के कबाड के गोदामों में से कबाड की चोरी करना तथा घरों के ताले तोडकर चोरी करना भी स्वीकार किया। अभियुक्तगणों की गैंग के दो और साथी अर्जुन सिंह तथा अर्जुन कीर भी है जिनकी तलाश जारी है अभियुक्तगणों के बताये अनुसार घटनास्थलों का सम्बन्धित थानों से तस्दीक तथा जानकारी के मुताबिक अब तक 106 वारदातें अभियुक्तगण द्वारा कबूल की गई है।
कार्यवाही करने वाली टीम :- हिमांशु सिंह, थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर, देवेन्द्र सिंह उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, सुनील बिशनोई, मनमोहन सिंह, योगेश, सुखदेव सिंह, भारत सिंह, नारायण लाल कांस्टेबल नागेन्द्र सिंह, धनराज, रामस्वरूप, रविन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह, करतारसिंह, रामनिवास, सीताराम, अनिल पूनियां, उत्कर्ष, लोकेश रायकवराल