बैटल ऑफ़ माइंडस क्विज में सेंट एंथोनीज की टीम द्वितीय रनर अप
राष्ट्रीय स्तरीय बैटल ऑफ माइंड्स इंडियन आर्मी क्विज 2023 में उदयपुर की सेंट एंथोनीज की टीम द्वितीय रनर अप रही, उदयपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ टीम का स्कूल एवं अभिभावकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया.
मीडिया प्रभारी विकास साहू ने बताया कि भारतीय सेना इस वर्ष कारगिल युद्ध में भारत की जीत की 25वीं सालगिरह मना रही है इस उपलक्ष में राष्ट्रीय स्तरीय बैटल ऑफ माइंड्स इंडियन आर्मी क्विज 2023 का आयोजन किया गया था जिसमे देशभर के ३२ हज़ार स्कूलों ने हिस्सा लिया था.
चार महीनो तक चली इस सबसे बड़ी इंटर स्कूल क्विज में सेंट अन्थोनी की टीम का शानदार प्रदर्शन रहा. क्विज का फाइनल दिल्ली के मानेकशा सेंटर में हुआ जिसमें सेंट एंथोनीज की टीम में मोनाल भाटिया, काव्य जैन, सार्थ खंडेलवाल एवं यशस्वी माहेश्वरी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय रनर अप रहकर उदयपुर को गौरवान्वित किया.
कार्यक्रम के अंत में टीम एवं मेंटर जगदीश पालीवाल को उपहार स्वरूप टैबलेट प्रदान किए गए एवं प्रधानाचार्य विलियम डीसूजा को स्कूल टीम एवं मेंटर के लिए 395000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया. विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबंधक व प्राचार्य विलियम डिसूजा, जैसी डिसूजा, रवि भाटिया द्वारा सभी को बधाई प्रेषित की.