अवैध देशी रिवाल्वर के साथ बदमाश गिरफ्तार
गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक अवैध देशी रिवाल्वर के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया कि अवैध हथियारों के विरुद्ध थाना टीम की एक माह में यह दूसरी कार्यवाही है.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि टीम द्वारा आसूचना के आधार पर नेला क्षैत्र में कार्यवाही करते हुए अभियुक्त संजय निवासी शम्भुपुरा जिला चितौडगढ हाल धोलीमगरी, पानेरियो की मादडी, को अवैध देशी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त संजय के विरूद्ध पूर्व में आम्र्स एक्ट व मारपीट अधिनियम में कुल 3 प्रकरण दर्ज है।
पुलिस थाना गोवर्धनविलास की टीम ने पिछले एक माह में कुल 02 देशी अवैध पिस्टल, 01 देशी अवैध रिवाॅल्वर व 05 जिंदा कारतूस जब्त किये।
टीम सदस्यः- राव अजय सिंह थानाधिकारी, गोवर्धनविलास, धमेन्द्र सिंह बाघेला उ.नि., कांस्टेबल दिनेश सिंह, भगवती लाल, जितेन्द्र सिंह, लोकेश रायकवाल साईबर सैल, उदयपुर।