कलक्टर ने बर्ड विलेज मेनार का किया दौरा

 कलक्टर ने बर्ड विलेज मेनार का किया दौरा

उदयपुर, 5 दिसंबर। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल मंगलवार को मेनार दौर पर रहे। इस दौरान उन्होंने बर्ड विलेज मेनार में पक्षी दर्शन के लिए विख्यात रामसर साइट का मुआयना किया।

उन्होंने ब्रह्म, ढंढ व खेरोदा तालाब का अवलोकन कर वहां पर फ्लेमिंगो, कॉमन कूट, बार हेडेड ग्रीस एवं अन्य जलीय पक्षी व इजिप्शियन गिद्ध देखा।

कलक्टर ने इस साइट को एक अन्तराष्ट्रीय टूरिस्ट स्थल बनाने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण में उप वन संरक्षक अजय चित्तोड़ा, सहायक वन संरक्षक नरपत सिंह चौहान, क्षेत्रीय वन अधिकारी कैलाश मेनारिया व मेनार के पक्षी विशेषज्ञ व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

बर्ड फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर बैठक 12 को
वहीँ आगामी 11 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाले उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के 10वें संस्करण के आयोजन को लेकर बैठक 12 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे वन भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित होगी।

संभागीय मुख्य वन संरक्षक आर.के.सिंह ने आयोजन से जुड़े अधिकारी-कार्मिकों को बैठक में भाग लेने को कहा है। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के आयोजन को सफल बनाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर दायित्व सौंपे है।

Related post