बॉक्सिंग में सेंट एंथोनी की छात्राओं ने जीते 4 पदक

 बॉक्सिंग में सेंट एंथोनी की छात्राओं ने जीते 4 पदक

उदयपुर के सेंट एंथोनी स्कूल की छात्राओं ने सीबीएसई नेशनल लेवल बॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 पदक जीते.

कोच यश सिंह सिसोदिया ने बताया कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ कनीना के एस. डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता मेंविद्यालय की 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में संजरी सिंघवी ने 60 किलो  भार वर्ग में रजत पदक जीता एवं कृति चावरिया ने 64 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता. वही 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में जिज्ञासा पटेल ने 65 किलो भार वर्ग में स्वर्ण और विभूति मोड ने 70 किलो भार वर्ग कांस्य पदक जीता.

इससे पहले शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित हुई राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भी कृति चावरिया ने स्वर्ण पदक, संजरी सिंघवी ने रजत पदक जीता था. विभूति मोड ने करौली में आयोजित हुई ओपन सब जूनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. वही जिज्ञासा पटेल ने शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में लगातार दूसरे साल स्वर्ण पदक जीता, जिज्ञासा ने वर्ल्ड जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए सिलेक्शन ट्रायल्स जो कि रोहतक में हुए उसमें भी हिस्सा लिया एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सभी छात्राएं सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मुक्केबाजी प्रशिक्षक यश सिंह सिसोदिया एवं वन्दना पंवार से विद्यालय में ही मुक्केबाजी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं ।  विद्यालय के प्राचार्य विलियम डिसूजा एवं समस्त स्टाफ ने छात्राओं को बधाई प्रेषित कर उन्हें उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Related post