दुकान से मोटर रिवाइंडिंग का सामान चोर गिरोह का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

 दुकान से मोटर रिवाइंडिंग का सामान चोर गिरोह का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर. बड़गांव पुलिस ने दुकान से मोटर रिवाइंडिंग का सामान चुराने वाले गिरोह का खुलासा कर 3 आरोपी गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी पुरण सिंह ने बताया कि 22 सितंबर को अमराजी का गुड़ा निवासी भगवत सिंह ने रिपोर्ट पेश की गई.

रिपोर्ट में बताया कि वह मोटर रिवाइन्डीग का कार्य करते हैं. गत रात को 8.30 बजे अपनी दुकान बन्द कर अपने घर चला गया. सुबह करीब 6.30 बजे महेन्द्र सिंह ने फोन कर बताया कि दुकान का शटर टुटा हुआ है.

जिस पर दुकान पर आकर देखा तो दुकान से मोटर, मिनी मोटर पम्प, स्टार्टर, वाईसर पम्प गाडी धोने का आदि सामान कोई चुरा ले गया है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की. जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवण भुवण यादव द्वारा चोरी एवं नकबजनी की वारदात

करने वाले अपराधियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देशो के तहत लोकेन्द्र दादरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व चांदमल वृताधिकारी वृत्त नगर पश्चिम के सुपरविजन में बडगांव थाना टीम ने आसूचना के सहयोग से प्रकरण आरोपियों को गिरफ्तार किया.

इसमें डबोक निवासी फतह सिंह, नाथद्वारा निवासी सोहन नाथ, डबोक निवासी प्रेमलाल को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया. आरोपियों से प्रकरण का माल 10 समर्षिबल मोटर, 13 मिनी मोटर पम्प, 1 स्टार्टर व 1 वासर पम्प बरामद किया गया.

Related post