अवैध रूप से कब्जा व तोडफोड करने के 5 आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. बड़गांव पुलिस ने अवैध रूप से कब्जा और तोड़फोड़ करने के मामले ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. थानाधिकारी पुरण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 6 अक्टूबर को रमेश जैन, नरेन्द्र पोरवाल वगैरा द्वारा रिपोर्ट पेश की गौ थी.
रिपोर्ट में बताया था कि उनके बांडीनाल पर स्थित भूखण्ड जिसमें दो कमरे एवं भूखण्ड पर चारदिवारी बनी हुई थी, जिनको किशन गमेती एवं उसके साथियों ने जेसीबी की सहायता से तोड दिया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक भुवण भूषण यादव द्वारा भूमाफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गये। जिस पर लोकेन्द्र दादरवाल अतिरिक्त् पुलिस अधीक्षक, शहर व चांदमल वृताधिकारी वृत्त नगर पश्चिम के सुपरविजन में बडगांव मय टीम द्वारा
कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को जमीन पर बनी चारदिवारी व वहा बने दो कमरों को जेसीबी की सहायता से तोडने मामले में गिरफ्तार कर दो जेसीबी जब्त की। मामले में बड़गांव निवासी राकेश गमेती, देवीलाल गमेती, किशन गमेती, प्रभुलाल गमेती, केशुलाल को गिरफ्तार किया.