नए पुलिस थाना बड़गांव की हुई शुरुआत, दो थानों के क्षेत्र किया शामिल

 नए पुलिस थाना बड़गांव की हुई शुरुआत, दो थानों के क्षेत्र किया शामिल

उदयपुर शहर में नए थाने बड़गांव की शुरुआत शुक्रवार को हो गई है. शुभारंभ कार्यक्रम ने महानिरीक्षक पुलिस अजयपाल लांबा ने अपने सम्‍बोधन में आमजन को सावचेत किया कि उनके बच्चों द्वारा मोबाइल के उपयोग के दौरान बच्‍चो पर निगरानी रखे कि उनके बच्‍चे द्वारा मोबाइल से कोई दुरूपयोग तो नही किया जा रहा है. शुभारम्‍भ समारोह में अजयपाल लाम्‍बा ने थाने का फीता काटकर नवनियुक्‍त थानाधिकारी पूरण सिंह को कार्यभार ग्रहण करवाया.

उन्होंने बताया कि नवसर्जित थाना बडगांव को पुलिस थाना अम्‍बामाता एवं गोगुन्‍दा से समायोजित करके बनाया गया है। नवसर्जित थाने के अधीन अब पुलिस थाना अम्‍बामाता से उपली बडी, निचली बडी, बडगांव, पालडी, लोयरा, चिकलवास, लियो का गुडा, फेरनियो का गुडा, थूर, मदार, ब्राहम्‍णो की हुन्‍दर, लई का गुडा को तथा पुलिस थाना गोगुन्‍दा से ईशवाल, घसियार, कसनियावड, बांसलिया, सेलू, झालो का गुडा, श्रीमालियो की कडिया, डुलावतो का गुडा, अमरा जी का गुडा, पीपड, लोसिंग, वाटी, कनजी का गुडा, कालोडा, कदमाल, सागंट, कठार, तुला, कुण्‍डाल का गुडा, भुताला, हुन्‍दर डांगियो की, बरोडिया, झिडोली व कायलो का गुडा आदि गांवो को सम्‍मलित किया गया है .

कार्यक्रम में महानिरीक्षक पुलिस अजय पाल लाम्‍बा, जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक शहर अनंत कुमार एवं शहर के अन्‍य पुलिस अधिकारी और जनप्रतिनिधि विधायक फूल सिंह मीणा, श्रम आयोग के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली, पूर्व मंत्री राजस्‍थान सरकार मांगीलाल गरासिया, कांग्रेस प्रदेश महासचिव लाल सिंह झाला, बडगांव प्रधान प्रतिभा नागदा, बडगांव सरपंच संजय शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

Related post