एलिट मिस राजस्थान ब्यूटी पेजेंट – उदयपुर से चुनी गई तीन मोडल्स जयपुर के ग्रैंड फिनाले में लेंगी हिस्सा

 एलिट मिस राजस्थान ब्यूटी पेजेंट – उदयपुर से चुनी गई तीन मोडल्स जयपुर के ग्रैंड फिनाले में लेंगी हिस्सा

फैशन जगत में कदम रखने की इच्छा रखने वाली टैलेंटेड मॉडल्स के लिए “एलिट मिस राजस्थान ब्यूटी पेजेंट के 2023” के 6th सीजन के उदयपुर संभाग के ऑडिशन संपन्न हुए.

शो के फाउंडर गौरव गौर ने बताया कि इस कम्पटीशन में हिस्सा लेने वाली 30 से अधिक मॉडल्स में से तीन फाइनलिस्ट क्रमशः क्रतवी सिंह राठौड़, मिताली कुमावत और मुस्कान कोठरी को विभिन्न राउंड के बाद ज्यूरी द्वारा चुना गया. यह तीनो प्रतियोगी अब जयपुर में होने वाले फिनाले के लिए जाएंगी.

उदयपुर के भुवाना स्थित योइस होटल में आयोजित हुए इस शो के मुख्य अतिथि सौरभ पालीवाल थे। शो डायरेक्टर शुभम शर्मा ने बताया कि ज्यूरी में टाइटल विनर आकांक्षा भल्ला, कृतिका स्वर्णकार, दिविषा पालीवाल, खुशबू चिश्ती, विप्रा मेहता, सुहानी नेनावा आदि शामिल थी।

शो की सह डायरेक्टर निशा प्रजापत ने बताया कि शो में अजय नायर, संतोष कालरा, करीना बजाज, मोनिका मेवाडा,  जिया लालवानी, परम अरोड़ा, राकेश सुहालका, सूर्यप्रकाश सुहालका आदि विशिष्ट अतिथि थे.

Related post