सीडलिंग में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है, गुरु का आशीर्वाद मिले, इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं.’ इन्हीं भावों को अभिव्यक्त करने सीडलिंग ग्रुप ऑफ स्कूल्स, सापेटिया में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन कक्षा 11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों के द्वारा किया गया।
विद्यार्थियों ने नृत्य,संगीत,लघु-नाटिका के माध्यम से अपने भावों को प्रकट किया। बच्चों द्वारा विभिन्न खेलों के माध्यम से अध्यापकों में छुपे हुए कौशल को प्रदर्शित करने का मौका दिया गया।
विद्यालय चेयरमैन हरदीप बक्शी ने सभी अध्यापकों को टीचर्स डे की शुभकामनाएं दीं एवम् प्राचार्या कीर्ति माकन ने विद्यार्थियों से कहा कि व्यक्ति की उपलब्धि, हर विशेषता का उद्गम स्त्रोत पूज्य गुरूजनों के श्रीचरणों से ही है। इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि हम समाज में अपने गुरूजनों को उचित सम्मान और स्थान देने के लिए वचनबद्ध हों।
कार्यक्रम का संचालन चैत्री भंडारी, ऐश्वर्या भिनुजीत, रिया खनुजा और प्रिशा बाबेल ने की।