दुबई में अगवा हुआ उदयपुर का युवक सकुशल घर पहुंचा  

 दुबई में अगवा हुआ उदयपुर का युवक सकुशल घर पहुंचा  

बेहतर भविष्य का सपना लिए दुबई काम करने गए उदयपुर ज़िले के वल्लभनगर स्थित सियाखेड़ी गावं के पवन वैष्णव को दुबई में ही अज्ञात बदमाशो ने अगवा कर लिया था. 15 दिनों तक बंधक रहे पवन को आखिरकार बदमाशो ने पुलिस कार्यवाही की भनक लगने पर दुबई एअरपोर्ट के पास छोड़ कर भाग गए.

भारतीय दूतावास, दुबई हुकुमत, जिला स्तर के नेताओं की कोशिशो से पवन सकुशल अपने गाँव सियाखेड़ी पहुँच गए है.

एक अखबार में छपी खबर के हवाले से पता चला कि पवन के भाई जगदीश वैष्णव को 21 सितम्बर को पवन ने ही कॉल कर बताया कि वह फंस गया है और 7 लाख का इन्तेजाम करने को कहा, करीब एक घंटे बाद उसी नम्बर से फिर फ़ोन आया, इस बार पवन की जगह कोई और था जिसने पवन को जान से मारने की धमकी देते हुए 10 लाख रूपये की मांग की. अगले दिन फिर से कॉल आया इस बार 15 लाख की मांग की गई.

गबराए परिजनो ने स्थानीय नेताओं से मदद की गुहार की जिन्होंने ये मामला केंद्र लेवल तक पहुँचाया मंत्री कैलाश चौधरी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात की जिन्होंने मामला दुबई दूतावास तक पहुँचाया.

पवन 15 जुलाई को रोज़गार के लिए दुबई गया था, पर वहां कोई अच्छा काम नहीं मिल रहा था, तभी एक श्रीलंकाई नागरिक के संपर्क में आया जिसने उससे कुछ लोगो से मिलवाया जिन्होंने पवन को एक सुनसान इलाके में बने घर में ले गए जहाँ ऑनलाइन मार्केटिंग का काम करवाया पर पवन को इसमें कुछ शक था, उसका पासपोर्ट वीजा भी उन्ही लोगो के पास था. जब पवन ने काम नहीं करने और पासपोर्ट वीज़ा की मांग की तो उनलोगों ने पवन से मारपीट कर बांधक बना दिया.

Related post