Digiqole Ad Digiqole Ad

डीएसपी विवेक सिंह राव का विदाई समारोह बना यादगार

 डीएसपी विवेक सिंह राव का विदाई समारोह बना यादगार

प्रतापनगर थानाधिकारी के पद से पदोन्नत्ति पाकर साइबर सेल उदयपुर के डीवाईएसपी (DSP) का पद ग्रहण करने जा रहे पुलिस अफ़सर विवेक सिंह राव का विदाई समारोह प्रत्यक्ष था कि कितना सम्मान और स्नेह अपने स्टाफ और जनता द्वारा कमाया विवेक सिंह राव ने. जहाँ उनके जाने का दुःख था तो वही उनकी पद्दोन्ती की ख़ुशी भी थी.

आज प्रतापनगर थाने में गाजे बाजे, फुल मालाओ और धूम धड़ाके के साथ विवेक सिंह राव का विदाई समारोह संपन्न हुआ, समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार चौधरी, एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, एडिशनल एसपी स्वाति शर्मा, माधुरी वर्मा, डिप्टी महेंद्र पारीक, राजीव जोशी, हनवंतसिंह भाटी,चेतना भाटी, प्रशिक्षु आईपीए ज्येष्ठा मैत्रेयी सहित शहर के कई थानों के थानाधिकारी मौजुद रहे।

इस दौरान अपने सम्बोधन में जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक ने भी विवेक सिंह राव को बधाईयां दी और उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से विवेक सिंह के काम को नही देखा लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से सुने गए कामों से काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि विदाई समारोह में पहुंचे सैंकडों लोगों की उपस्थिति विवेक जी के अच्छे कार्यकाल बडा उदाहरण है।

इतना ही नहीं एसपी मनोज कुमार ने बताया कि विवेक सिंह राव और उन्होंने ट्रेनिंग भी साथ की है।

वही दूसरी तरफ डिप्टी विवेक सिंह राव के पद पर कपासन थाने से स्थांतरित हो कर आये प्रतापनगर में एसएचओ हिमांशु सिंह राजावत के नियुक्ति भी ख़ास रही. राजावत की कपासन से समारोह पूर्वक विदाई हुई थी, पुलिस महकमे में हिमांशु सिंह एक सिंघम की छवि रखते है।

आज राजस्थान राव समाज के तमाम पदाधिकारी भी समारोह में पहुंचे और समाज के दोनो ही अधिकारियों का फूल मलाओं और उपरने से स्वागत किया। वहीं शहर में विभिन्न संगठनों से जुड़े जन प्रतिनिधि, पत्रकार, क्षेत्रवासी भी इस विदाई समारोह के साक्षी बने और राव को प्रशस्ति पत्र को सौंपकर उज्जवल भविष्य की कामना के साथ भावाभीनी विदाई दी।

समारोह के बाद थाने के स्टॉफ और शुभचिंतकों के साथ विवेक सिंह ने हरफनमौला अंदाज में पुलिस कर्मियों के साथ झूमते हुए भी दिखाई दिए।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *