ऑटो चालको ने चेतक से बलीचा व सेक्टर 14 रूट का किराया घटाया

 ऑटो चालको ने चेतक से बलीचा व सेक्टर 14 रूट का किराया घटाया

उदयपुर , 8 दिसम्बर। उदयपुर में चेतक सर्कल से बलीचा व सेक्टर 14 मार्ग पर चलने वाले विक्रम एवं चैंपियन 8 सीटर ऑटो का न्यूनतम किराया रु 20 की जगह रु 10 होगा.

लाल झंडा ऑटो चालक यूनियन द्वारा आयोजित एक बैठक में यह निर्णय लिया गया. यूनियन के अध्यक्ष फ़िरोज़ अहमद ने बताया कि चेतक सर्कल से बलीचा एवं चेतक सर्कल से सेक्टर 14 दोनों रूट पर चलने वाले ऑटो चालकों द्वारा 20 रूपए की जगह 10 रूपए ही सवारियों से लेने का निर्णय लिया गया।

यूनियन उपाध्यक्ष भूप सिंह ने बताया कि बढते पेट्रोल डीजल के भाव एवं बढती महंगाई में ऑटो चालकों द्वारा लोन की किश्त निकालना एवं घर चलाना भी मुश्किल हो गया है जिससे कई ऑटो चालकों को यह रोजगार छोडना पडा।

भूप सिंह ने बताया कि इन हालात में इस रूट का ऑटो चालकों को अधिकतम 20 रुपए सवारी से लेने का निर्णय करना पडा था लेकिन अब सवारियों पर भी महंगाई की मार को देखते हुए ऑटो चालकों ने पुन: सवारी से किराया 10 रुपए ही करने का निर्णय लिया।

बैठक में इकबाल खान, राजेंद्र खटीक, फारुख खान उर्फ छोटू, प्रकाश मीणा, प्रेम लोहार ,रघुवीर सिंह, फिरोज खान, तनु खान, ललित सिंह झाला, हुकम सिंह, शेर सिंह देवडा, भूपेश नायक, रामलाल मेघवाल, दिनेश गमेती आदि मौजूद थे ।

Related post