वाहन ओवरलोड होने पर होगी कार्यवाही , परिवहन विभाग का अभियान शुरू
उदयपुर. परिवहन विभाग ने ऑवरलोड वाहनों की धर पकड़ एवं उन्हें मौके पर ही सीज़ करने की कार्यवाही का व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पी.एल. बामनिया ने बताया कि विभागीय उड़नदस्ते के परिवहन निरीक्षक शकील अली ने अजमेर जिले की दो ऑवरलोड़ वाहनों को गत रात्रि हाईवे पर रूकवाने की कोशिश की किंतु दोनों वाहन के चालक उड़नदस्ते के आदेश पर चैकिंग स्थल पर नहीं रूके और गाड़ियां भगा ले जाने की कोशिश की।
निरीक्षक ने लगभग आधा किलोमीटर आगे तक पीछा कर गाड़ियों को रूकवाया और उन्हें सीज़ कर विभागीय सीजर यार्ड तक ले जाने का बोलने पर चालकों ने गाड़ियों को पुनः स्टार्ट होना नहीं बताया और वहीं खड़ी कर दी। विभागीय उडनदस्ते के कार्मिकों ने मौके पर ही दोनों वाहनों को सीज़ कर के एक वाहन से 40 हजार एवं एक अन्य वाहन से ऑवरलोड के 50 हजार की जुर्माना राषि आरोपित की है।
परिवहन निरीक्षक शकील अली ने दोनों वाहनों के चालकों के लाईसेंस निलम्बित करने की कार्यवाही करने हेतु संबंधित जिला परिवहन अधिकारियों को प्रस्ताव भिजवा दिया है। बामनिया ने बताया कि पूरे उदयपुर रीजन के विभागीय उडनदस्तों को ऑवरलोड के विरूद्ध प्रभावी एवं सघन जांच के आदेष दिए गए हैं।
ऑवरलोड पाये जाने पर वाहन का पंजीयन, फिटनेस, परमिट एवं चालकों के लाईसेंस निलम्बित करने के कार्यवाही प्राथमिकता से करने के समस्त जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।