वाहनों की नई सीरीज के नंबरों के लिए ई-ऑक्शन पोर्टल पर आवेदन मांगे
उदयपुर, 20 अप्रेल। परिवहन विभाग के आदेशानुसार ई-ऑक्शन पोर्टल के माध्यम से वाहनों के इच्छित पंजीयन क्रमांक प्रक्रिया में नई सीरीज में आवेदन आमंत्रित किये गये है।
जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि दुपहिया वाहन की नवीन सीरीज आरजे 27 एएल तथा गैर परिवहन यान (चार पहिया-5 सीट तक) की नवीन सीरीज आरजे 27 सीक्यू व गैर परिवहन यान (चार पहिया 5 सीट से अधिक) की नवीन सीरीज आरजे 27 यूजी रखी गई है।
डीटीओ ने बताया कि इच्छित पंजीयन क्रमांक प्राप्त करने के लिए कोई भी वाहन स्वामी परिवहन सेवा के ई-ऑक्शन पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। नवीन सीरीज में पंजीयन क्रमांक 0001 से 9999 तक आवेदन किया जा सकता है।