दो दिवसीय बधिर जन स्वास्थ शिविर का शुभारंभ


उदयपुर 20 अप्रेल / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी सायंकालीन महाविद्यालय के अन्तर्गत संचालित डिपार्टमेंट ऑफ हेबिलिटेशन साइन्सेज, अली यावर जंग नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द स्पीच एंड हियरिंग डिसेबिलिटीज मुम्बई के संयुक्त तत्वावधान में बधिरजन को सुनने में सक्षम बनाने के उद्देश्य दो दिवसीय डायग्नोस्टिक और निशुल्क फिटमेंट शिविर शुरू किया गया.
शिविर का शुभारंभ जल संसाधन मंत्री महेन्द्र सिंह मालवीया, कुलपति प्रो. एस.एस. साारंगदेवोत, कुल प्रमुख बीएल गुर्जर, मिडिया आफिसर अलियावर जंग राष्ट्रीय वाक एवं श्रमण दिव्यांगजन संस्थान मुम्बई के डॉ. मार्टिन मैथ्यू ने किया।


इस अवसर पर मालवीया ने कहा कि सरकार द्वारा जारी जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाये और इसके लिए आम जन को भी जागरूक करे।
अध्यक्षता कर्नल प्रोफेसर शिव सिंह सारंगदेवोत माननीय कुलपति जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय ने की शिविर संयोजक डॉ सत्य भूषण नागर अधिष्ठाता, माणिक्य लाल वर्मा श्रमजीवी सांयकालीन महाविद्यालय ने बताया कि यह शिविर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन ए वाई जे एन एस आई डी संस्थान की ADIP योजना के तहत लगाया जा रहा है जिसमे लगभग 200 वाक व श्रवण दिव्यांगजन की जांच कर उनकी आवश्यकता अनुसार मुफ्त श्रवण यन्त्र प्रदान किए गए।
समारोह में अपने उद्बोधन में प्रोफेसर (कर्नल) एस एस सारंगदेवोत ने कहा कि दिव्यांगजन में एक अद्भुत क्षमता होती है जिसे बाहर निकालने की आवश्यकता है। दिव्यांगजन को लाचार नही समझना चाहिए। वे एक अनोखी प्रतिभा के धनी होते है उनमे छुपी हुई प्रतिभा हमारे समाज व देश का नाम रोशन कर सकती है । उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिये डिपार्टमेंट ऑफ रिहेबिलिटेशन साइन्सेज का साधुवाद किया कि विद्यापीठ भी दिव्यांगता के क्षेत्र में छह से अधिक पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है।


अली यावर जंग वक व श्रवण दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान मुम्बई से आये कुशल प्रशिक्षित स संस्थान मुंबई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्रालय , भारत सरकार द्वारा यह शिविर भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के संबंध में ‘आजाद के अमृत महोत्सव’ समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया है । इसका लक्ष्य बधिरों को बधिर संस्कृति और पहचान के बारे में जागरूक करने में मदद करना है।
आयोजन में डॉ बालाजी सिन्धे, डॉ संजय ,डॉ हरीश शर्मा,श्री बी. एल.सोनी, संयोजक डॉ. सत्यभूषण नागर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन ममता शर्मा,भावना देवी ने किया धन्यवाद डॉ धर्मेंद्र राजोरा ने दिया व शिविर में बलिराम यादव ,बीरेंद्र विक्रम ,प्रजापति बसन्त भाई, सुल्तान,इंदर लाल ,रमेश आदि कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दी ।