डाक टिकट संग्रहकर्ता पुष्पा खमेसरा को मानद डाॅक्टरेट की उपाधि


उदयपुर, 20 अप्रेल/शहर की डाक टिकट संग्रहकर्ता पुष्पा खमेसरा को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए एक संस्थान द्वारा मानद डाक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है।
शहर के जगदीश चौक निवासी 55 वर्षीय पुष्पा खमेसरा को हाल ही में आयोजित हाॅप इन्टरनेशनल व हाॅप फाउंडेशन महाराष्ट्र द्वारा इस मानद डाॅक्टरेट की उपाधि से विभूषित किया गया है।
खमेसरा 5 लाख से अधिक डाक टिकटों के संग्रह के लिए विश्व रिकॉर्ड होल्डर है और इनके द्वारा सामाजिक सरोकारों,पक्षी, वन्य जीव, पर्यावरण व अन्य क्षेत्रों मे डाक टिकटो के माध्यम से जागरूकता प्रदान करने के उल्लेखनीय कार्य के लिए यह उपाधि दी गई है।