एनिमल एड: गर्म डामर के चिपकने से मरी कई गिलहरियाँ, बुरी तरह झुलसी बकरी का किया रेस्क्यू

उदयपुर के कलडवास में गर्म डामर के चिपकने से एक बकरी गंभीर रूप से घायल हो गई तो करीब पांच गिलहरियों की डामर से झुलसने से मौत हो गई. क्षेत्रवासियों की सूचना पर एनिमल एड की टीम ने समय रहते बकरी का रेस्क्यू किया साथ ही सड़क निर्माण करने वालो के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनयम के तहत थाने में मामला भी दर्ज करवाया.

जानकारी के अनुसार कलडवास स्थित श्रीनाथ धर्मकाँटा के पीछे मेन रोड पर डामरीकरण का काम चल रहा था, जिस पर कुछ ड्रम में गर्म डामर को खुला छोड़ रखा था. एनिमल एड के पशु क्रूरता निवारण अधिकारी दीनदयाल गोरा ने बताया कि क्षेत्र की ही एक युवती ने कॉल कर के बताया की एक बकरी पूरी तरह गर्म डामर में लिपटी हुई निर्जीव पड़ी हुई है, जिस पर एनिमल एड की सह संस्थापक कलेयर अब्राहिम एवं सचिव नेहा सिंह के निर्देश पर टीम मौके पर पहुंची तो बकरी के पास करीब पांच गिलहरियाँ भी मरी हुई मिली.

टीम ने बकरी को गंभीर घायल अवस्था में रेस्क्यू कर एनिमल एड के अस्पताल में एडमिट किया.

एनिमल एड के दीनदयाल गोरा ने हिरण मगरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई एवं कार्यवाही की मांग की, कि इस तरह खुले में गर्म डामर रखने से पशु पक्षियों को खतरा है जिस पर थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया.

Related post